पीएम मोदी ने भांडुप बस दुर्घटना में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया

मुंबई के भांडुप में बीईएसटी बस की चपेट में आने से कई लोगों की मौत, कई घायल

समग्र समाचार सेवा

मुंबई, 30 दिसंबर: मुंबई के भांडुप इलाके में हुई भीषण बस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी संदेश में उन्होंने कहा कि भांडुप में हुई दुर्घटना में जनहानि से मन को अत्यंत पीड़ा हुई है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

कैसे हुआ हादसा

यह हादसा सोमवार देर रात उत्तर-पूर्वी मुंबई के भांडुप पश्चिम स्थित स्टेशन रोड पर हुआ। जानकारी के अनुसार, बीईएसटी की एक बस रिवर्स करते समय अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े पैदल यात्रियों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। हादसे में कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

चश्मदीदों के बयान

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना से कुछ समय पहले बस तेज गति में थी। अचानक नियंत्रण बिगड़ने से बस सड़क पर मौजूद लोगों की ओर मुड़ गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

जाँच में जुटी पुलिस

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की जाँच की जा रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा चालक की लापरवाही, तकनीकी खराबी या किसी अन्य कारण से हुआ। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

राज्य सरकार की घोषणा

इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पाँच-पाँच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और घायलों के इलाज में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.