राणा साँगा ट्रॉफी बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2026 का उदयपुर में भव्य आयोजन

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र के उदयपुर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

  • राणा साँगा ट्रॉफी बॉक्सिंग प्रतियोगिता 20 से 24 जनवरी तक उदयपुर में आयोजित
  • इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर का आयोजन
  • देशभर से 79 टीमों के 379 मुक्केबाज़ ले रहे हैं भाग
  • जूनियर, सब-जूनियर और यूथ वर्गों में मुकाबले जारी

समग्र समाचार सेवा
उदयपुर | 23 जनवरी: राजस्थान के ऐतिहासिक नगर उदयपुर में इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन (आईएबीएफ) के तत्वावधान में राणा साँगा ट्रॉफी बॉक्सिंग प्रतियोगिता–2026 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता 20 जनवरी से शुरू होकर 24 जनवरी तक चलेगी, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए युवा मुक्केबाज़ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र का उदयपुर आगमन

प्रतियोगिता के अवसर पर आईएबीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र गुरुवार सुबह उदयपुर पहुँचे। एयरपोर्ट पर पूर्व बॉक्सिंग पदाधिकारियों, खेल प्रेमियों और आयोजकों द्वारा उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। इसके बाद उन्हें मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के अतिथि गृह ले जाया गया।

डॉ. मिश्र ने विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित चैंपियनशिप स्थल का निरीक्षण किया और प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं की सराहना की।

आईएबीएफ के तत्वावधान में हो रहा आयोजन

आईएबीएफ के सेक्रेटरी जनरल राकेश ठाकरान ने बताया कि राणा साँगा ट्रॉफी बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन पूरी तरह फेडरेशन के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ व्यवस्थित एवं अनुशासित ढंग से हुआ है।

जूनियर और यूथ वर्ग में जोरदार मुकाबले

प्रतियोगिता में जूनियर, सब-जूनियर एवं यूथ वर्ग के मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं। खिलाड़ियों के जोश, अनुशासन और खेल भावना ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है।

भागीदारी का विवरण:
  • जूनियर पुरुष वर्ग: 32 टीमों के 164 मुक्केबाज़
  • जूनियर महिला वर्ग: 12 टीमों की 39 मुक्केबाज़
  • यूथ पुरुष वर्ग: 23 टीमों के 146 मुक्केबाज़
  • यूथ महिला वर्ग: 12 टीमों की 29 मुक्केबाज़
डिजिटल प्रबंधन से हो रहा संचालन

राजस्थान बॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतियोगिता का संचालन पूर्णतः डिजिटल प्रणाली के माध्यम से किया जा रहा है। इससे मुकाबलों में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जा रही है।

तकनीकी अधिकारियों और कोचों की अहम भूमिका

राष्ट्रीय प्रतियोगिता के सुचारु संचालन के लिए देशभर से आए 84 प्रशिक्षक और 34 तकनीकी अधिकारी अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। सभी मुकाबले अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार कराए जा रहे हैं।

24 जनवरी को होगा समापन समारोह

आयोजन समिति के अनुसार प्रतियोगिता को सफल बनाने में तकनीकी टीम, आयोजन समिति और सहयोगी स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। राणा साँगा ट्रॉफी बॉक्सिंग चैंपियनशिप का समापन समारोह 24 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.