एक अनोखा दृश्य- जब देश के प्रधानमंत्री ने छूए भाजपा कार्यकर्ता के पैर, सम्मान के बदले दिया सम्मान

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24 मार्च।
भारत एक ऐसा देश है जहां अपने से बड़ों को सम्मान देने की अनोखी परंपरा है- पैर छुना….या यू कहें कि अपनी इसी परंपरा की वजह से ही भारत ने दुनिया में एक अलग पहचान बना ली है। भारत की परंपरा, भारत की संस्कृति ही है जो देश को एक अलग स्थान पर रखती है और जो ज्यादा सम्मानजनक भी है।
ज्यादात्तर ऐसा देखा गया है कि छोटे पद के लोग बड़ो का पैर छूकर अभिवादन करते है लेकिन बहुत कम या यू कहां कि शायद ही ऐसा कभी हुआ हो कि बड़ो ने पलटकर अपने से छोटो का पैर छुकर अभिवादन किया हो या वही सम्मान उसे भी दिया हो जो उसे मिला।

लेकिन भारत में यह अनोखा दृश्य देखने को मिला जब देश के प्रधानमंत्री ने किसी के पैर छू लिए..जी हां यह नजारा बंगाल के मेदिनीपुर जिले में चुनावी रैली के दौरान देखने को मिला जब देश के सबसे प्रधानमंत्री ने एक भाजपा कार्यकर्ता को पैर छूकर उसे वही सम्मान दिया जो उन्हे उस कार्यकर्ता से मिला।
जी हां बता दें कि बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी कांथी में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे जहां यह सारा वाकया हुआ।
बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चौथी बार राज्य के दौरे पर आए। पीएम मोदी की मौजूदगी में पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी में चुनावी रैली के दौरान मंच पर पार्टी का एक कार्यकर्ता पीएम मोदी के पैर छूने आगे बढ़ा तो पीएम मोदी भी पलटकर उनकी तरफ बढ़े और झुककर प्रणाम किया और उनके पैर छू लिए।

भाजपा ने यह वीडियो शेयर करते हुए इसे संस्कार का भाव बताया। पार्टी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा कि भाजपा एक ऐसा सुसंस्कृत संगठन है, जहां कार्यकर्ताओं में एक-दूसरे के प्रति समान संस्कार का भाव रहता है।

पश्चिम बंगाल में चुनावी रैली के दौरान मंच पर जब एक भाजपा कार्यकर्ता पैर छूने आया, तो पीएम श्री
@narendramodi ने भी पैर छूकर कार्यकर्ता का अभिवादन किया।

 

दरअसल पीएम मोदी जैसे ही मंच पर पहुंचे, वहां मौजूद प्रत्याशी और कार्यकर्ता उनका अभिवादन करने लगे. मंच पर मौजूद कुछ लोगों ने पीएम को प्रणाम किया तो कुछ कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के पैर छूने लगे।
इस बीच मंच पर मौजूद एक कार्यकर्ता ने झुककर जैसे ही पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश की, वैसे ही पीएम ने उनका हाथ पकड़कर ऐसा करने से रोक दिया। लेकिन अपने सर्वोच्च नेता के प्रति आदर जताने के लिए कार्यकर्ता फिर से पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश करने लगे। फिर से पीएम मोदी उन्हें रोकने लगे। कार्यकर्ता ने आखिरकार नीचे झुककर पीएम मोदी को प्रणाम किया और ठीक इसी अंदाज में पीएम मोदी ने उनके अभिवादन को स्वीकार भी किया। मंच पर कुछ महिला कार्यकर्ता भी पीएम मोदी के पैर छूती दिखीं लेकिन पीएम मोदी भी ठीक वैसे ही भाव के साथ उनका अभिवादन कर रहे थे।

Comments are closed.