पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और उनकी पत्‍नी को हुआ कोरोना, टि्वटर पर दी जानकारी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31 मार्च।
पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) नेता एचडी देवेगौड़ा और उनकी पत्नी चेन्नम्मा को कोरोना वायरस के टेस्‍ट में संक्रमित निकले हैं. 87 साल के पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने अपने टि्वटर हैंडल पर आज बुधवार को यह जानकारी शेयर की है।

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने ट्वीट कर लिखा कि मेरी पत्नी चेन्नम्मा और मैं कोविड ​​-19 के टेस्‍ट में पॉजिटिव निकले हैं. हम परिवार के अन्‍य सदस्‍यों के साथ सेल्‍फ-आइसोलेट हैं. मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं, जो पिछले कुछ दिनों में हमारे साथ संपर्क में आए, वे अपना कोरोना टेस्‍ट करवाएं. मैं पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से अनुरोध करता हूं कि वे घबराएं नहीं।

बता दें कि एचडी देवेगौड़ा एक जून 1996 से 21 अप्रैल 1997 तक प्रधानमंत्री रहे हैं और वर्तमान में वह राज्‍यसभा में जेडीएस के सदस्‍य के तौर पर अपनी पार्टी से कर्नाटक का प्रतिनिधित्‍व करते हैं।

Comments are closed.