देहरादून स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया स्मार्ट रोड परियोजनाओं का स्थलिय निरीक्षण

समग्र समाचार सेवा

देहरादून,4 अप्रैल।

देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिनांक 03.04.2021 को राजपुर रोड़ पर दिलाराम चौक से पैट्रोल पंप तक चल रही स्मार्ट रोड परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परियोजना से जुडे अधिकारी, ठेकेदार एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्याकारी अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि अगले 1 सप्ताह के भीतर कार्य को पूर्ण किया जाए। जहां-जहां पर डक्ट, सीवर एवं नाली निर्माण का कार्य अधुरा है उसे प्राथमिकता से पूर्ण किया जाएं।
उन्होंने यू0पी0सी0एल0 के अधिकारियों से बात कर रोड के बीच में आने वाले ट्रांस्फामर्र एवं बिजली के खम्भों को हटवाया जाने के निर्देश दिए । रात्रि के समय मे किये जाने वाले कार्य मे तेजी लाई जाए तथा गुणवत्तापूर्वक एवं यथासमय कार्य पूर्ण किया जाना स्मार्ट सिटी की प्राथमिकता रखी जाए ।
कार्य के क्रियान्वयन के समय आमजन को धूल कि समस्या ना हो इसके लिए दिन के समय पर पानी का छिडकाव करवाया जाए । इस बात का ध्यान रखा जाए की शहर की जनता कों असुविधा ना हो इस हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य को किया जाए।
देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत स्मार्ट रोड परियोजना का कार्य किया जा रहा है।
इसके अन्तगर्त सडकों के दोनो ओर मल्टी यूटेलिटी डक्ट, सीवर लाईन, नाली निर्माण कार्य, जलापूर्ति कार्य एवं सडक निर्माण कार्य किया जा रहा है।
स्मार्ट सिटी कार्यो के अन्तर्गत सुरक्षा एवं सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मल्टी यूटीलिटी डक्ट को शीशमबाड़ा यार्ड में प्रीकास्ट किया जा रहा है। जिसके बाद आवश्यकता अनुसार स्मार्ट रोड में स्थापित किया जा रहा है।
वर्तमान में कार्यो के सफल निष्पादन हेतु पूर्व में संबंधित विभागों एवं समय-समय पर होने वाले उच्चीकरण कार्यो के अन्तर्गत भूमिगत जलवितरण प्रणालियों, विद्युत एवं दूरभाष से संबंधित तारों, सीवर लाइनों व मेन होलों के साथ ही मार्ग विकसित करने हेतु आवष्यक भूमि पर अवैध कब्जो व अन्य संबंधित रेखीय विभागों से संमाजस्य स्थापित कर कार्य करना अत्यन्त चुनौती पूर्ण कार्य रहा है। जिस कारण कार्यो को धरातल पर निष्पादित करना अत्यन्त कठिन कार्य था।
उन्होंने बताया की 2700 मी0 मल्टी यूटीलिटी डक्ट यार्ड में तैयार कर ली गयी है, एवं 1980 मी0 मल्टी यूटीलिटी डक्ट बिछा दी गयी है।
वर्तमान तक कुल 6274 मी0 सीवर लाईन बिछाने का कार्य कर लिया गया है जिसमें जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुये खुली खुदाई न कर ट्रेंचलेस तकनीक के द्वारा 3098 मी0 एच0डी0डी0 के और 3176 मी0 पाईप बस्टिंग तकनीक के द्वारा किया गया है। इसके साथ ही 45 मैन होल का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। स्मार्ट रोड परियोजना में नैनी बेकरी क्षेत्र में 890 मी0 नाली निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया है। इसके अतिरिक्त 840 मी0 नाली निर्माण का कार्य परेड ग्राउण्ड में किया गया है तथा 835 मी0 नाली निर्माण पलटन बाजार परियोजना में किया गया है।
इसके अतिरिक्त जिस रोड पर मल्टी यूटीलिटी डक्ट का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया वहा जलापूर्ति का कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है।

Comments are closed.