समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 10अप्रैल।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की कैबिनेट के सामने आज 24 प्रस्ताव आए और उन्होंने कुछ अहम फैसले लेते हुए गैरसैंण को कमिश्नरी बनाने के निर्णय को कैबिनेट ने स्थगित निर्णय लिया।
देहरादून नगर निगम में रात 10 बजे से 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगेगा।
देहरादून जनपद के चकराता कालसी को छोड़कर हरिद्वार, नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र, नगर पालिका हल्द्वानी में कक्षा 1 स 12वीं कक्षा तक स्कूल 30 अप्रैल तक बंद रहेंगें।
नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र,और हरिद्वार में सम्पूर्ण जिले में स्कूल कक्षा एक से 12 तक 30 अप्रैल तक रहेंगे बंद रहेंगे।
पर्वतीय क्षेत्रों में स्कूल खुले रहेंगे ।
मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना को कैबिनेट ने किया मंजूर, लड़की पैदा होने कर दी जाएगी किट,दो लड़कियों के पैदा होने तक दी जाएगी।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ बड़े फैसले लेते हुए रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। नाइट कर्फ्यू लगाने के आसार तीरथ सिंह रावत ने पहले ही दे दिए थे और शुक्रवार की शाम कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। उत्तराखंड में कोरोना पैर पसार रहा है और ज्यादातर मामले देहरादून से सामने आ रहे हैं।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के मददेनजर उत्तराखंड में देहरादून सबसे हॉट स्पॉट बना हुआ है। पूरे उत्तराखंड में कोविड के पांच हजार से अधिक एक्टिव केस हैं। इसमें से सबसे अधिक करीब दो हजार मामले अकेले देहरादून में हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर हरिद्वार है। हरिद्वार में डेढ़ हजार, नैनीतला में साढे पांच सौ एक्टिव केस हैं. इन तीनों जिलों में रोज सबसे अधिक केस भी मिल रहे हैं। इसके रोकथाम के लिए ही नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया जा सकता है. आज शाम तक इसको लेकर स्थिति स्पष्ट की जा सकती है।
Comments are closed.