समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 14अप्रैल।
देश में कोरोना के मामलें थमने का नाम नही ले रहे है। मामलें इतने बढ़ चुके है कि कई राज्यों में बेड की कमी हो चुकी है। यहां तक की अब कोरोना में लगने वाले इंजेक्शन रेमडेसिविर की भी कमी होने लगी है। जी हां में रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा है। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग को गुजरात के अहमदाबाद से तत्काल 25 हजार इंजेक्शन खरीदने के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी के आदेशानुसार, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी राजकीय वायुयान से आज ही अहमदाबाद से रेमडेसिविर इंजेक्शन लाने जा रहे हैं।
यूपी में बढ़ते कोरोना मामलों के साथ-साथ चिकित्सा व्यवस्थाओं भी चरमराने लगी है। जानकारी के मुताबिक कोरोना की जांच रिपोर्ट मिलने में चार से सात दिन का समय लग रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी दफ्तर से मरीजों को भर्ती की स्लिप भी दो-दो दिन में मिल रही है। इतना ही नहीं, एक बार फोन करने पर एंबुलेंस भी 5-6 घंटे में पहुंच रही है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को लिखे पत्र में पाठक ने चेताया है कि अगर कोरोना की स्थिति को नियंत्रित नहीं किया गया तो लखनऊ में लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है।
Comments are closed.