10 पांच सितारा होटल के कर्मचारी सहित मसूरी में 17 कोरोना पॉज़िटिव

समग्र समाचार सेवा

मसूरी, 16अप्रैल।
पर्यटन नगरी मसूरी में कोरोना की ऱफतार अब एक बार फिर से तेज हो गई हैं। शुक्रवार को मसूरी के विभिन क्षेत्रों से 17 लोग जिसमे बार्लोगंज स्थित पांच सितारा होटल जेपी रेसीडेंसी मेनर में 10 कर्मचारी शामिल हैं के कोरोना पॉजिटिव निकलने के हड़कम्प मच गया है। प्रशासन ने होटल में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया है। उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने सोशल मीडिया के मार्फत जानकारी दी कि होटल को सील नहीं किया गया है। स्टाफ की कांटेक्स ट्रेसिंग पूरी कर दी गई है। कोविड एसओपी का अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है। कोरोना पॉजिटिव मिले सभी कर्मचारियों को अलग-अलग रखकर तमाम सुविधायें मुहैया करा दी गई है। पिछले दिनों भी मसूरी के बार्लोगंज छेत्र में स्थित।वहीँ डॉ प्रदीप राणा ने बताया कि होटल के 10 कर्मचारियों के अलावा अब तक 7 लोग मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों से पॉज़िटिव पाए गए स्थानीय प्रशासन ने भी सभी को कोरोना गाईडलाइन का पालन करने को कहा है ताकि पर्यटन नगरी में संक्रमण ज्यादा न फैलने पाए।

Comments are closed.