उत्तराखंड: सावधान! कोरोना नियमों का किया उलंघन तो होगी सख्त कार्रवाई

समग्र समाचार सेवा
देहरादून,18अप्रैल।
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तीरथ सिंह रावत सरकार सख्त नजर आ रही है। सीएम रावत ने अब मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने नियमों का उलंघन करने पर चालान की राशि को भी बढ़ा दिया है।
सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही बिना मास्क के घूमने वालों पर जुर्माने को 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये किया जाए। रात्रि कर्फ़्यू को सख्ती से लागू किया जाए। शादियों में लोगों की संख्या 200 से घटाकर 100 की जाए।
इसके साथ ही राज्य की सीमाओं पर आवश्यकतानुसार चेकपोस्ट स्थापित किए जाएं और बिना आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के किसी को अनुमति न दी जाए।

Comments are closed.