पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को डॉ हर्षवर्धन ने दिया करारा जवाब कहा- पहले ही मंगा ली वैक्सीन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20अप्रैल।
देश में कोरोना मामलों की लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है जिसके कारण जमकर राजनीति भी हो रही है। इसी बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण के हालातों निपटारे के लिए पीएम को एक सलाह दे दी। लेकिन उनके इस सलाह पर स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने करारा जवाब दिया और उनके पत्र को अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया।

इसमें स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा कि इतिहास आपके लिए बेहतर होता यदि इस तरह का रचनात्मक सहयोग व कीमती सलाह पर आपकी पार्टी कांग्रेस ने काम किया होता।’
उन्होंने मनमोहन सिंह को संबोधित करते हुए लिखा,’आपने वैक्सीन के आयात को लेकर जो सलाह दी है वह कदम पहले ही उठा लिया गया। आपने यह सुझाव 18 अप्रैल को दिया जबकि 11 अप्रैल को ही विदेशी प्राधिकरणों से इसके लिए मंजूरी मिल गई।’

स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा, ‘इस पत्र को आपके लिए तैयार करने वालों ने लगता है पूरी जानकारी नहीं दी। वैक्सीन विकसित करने में फंडिंग और अन्य रियायतों पर जो सुझाव आपने अब दिया है यह कदम पहले ही उठा लिया गया था।’ स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी लिखा कि सरकार द्वारा वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाने के लिए अनेकों संस्थाओं को वित्त पोषित किया गया है। आपने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर चिंता प्रकट की है लेकिन आपकी कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता ऐसा नहीं मानते हैं। अब तक कांग्रेस के बड़े नेताओं की ओर से वैज्ञानिकों की तारीफ तक नहीं की गई है।’

Comments are closed.