समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22अप्रैल। देश में कोरोना के मामलें लगातार बढ़ते जा रहे है साथ ही देश में सुविधाओं की कमी भी होती जा रही है। कहीं ऑक्सीजन सप्लाई की कमी की बात सामने आ रही है तो कहीं मरीजों के लिए बेड ही नही है। इन जैसे कई मामलों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कई सवाल पूछे है जिनमें ऑक्सीजन की सप्लाई, दूसरा दवाओं की सप्लाई, तीसरा वैक्सीन देने का तरीका और प्रक्रिया जबकि चौथा लॉकडाउन करने का अधिकार शामिल हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे पर स्वत:-संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार को नोटिस भेजा है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए उनके पास कौन सा नेशनल प्लान तैयार है।
देश में तेजी से बढ़ते कोरोना ग्राफ को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने चार अहम मुद्दों पर केंद्र सरकार से नेशनल प्लान मांगा है। इसमें पहला ऑक्सीजन की सप्लाई, दूसरा दवाओं की सप्लाई, तीसरा वैक्सीन देने का तरीका और प्रक्रिया जबकि चौथा लॉकडाउन करने का अधिकार।
Comments are closed.