मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने छावनी परिषद जनरल अस्पताल में 130 बेडों की व्यवस्था के दिए निर्देश

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 24अप्रैल। मुख्यमंत्री ने किया छावनी परिषद अस्पताल का निरीक्षण कोविड के दृष्टिगत अस्पताल में आवश्यक सुविधा युक्त  130 बेड  की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को कैंट स्थित छावनी परिषद जनरल अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने छावनी परिषद की सी.ई.ओ. सुश्री तनु जैन को अस्पताल में कोविड-19 के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून डॉ आशीष श्रीवास्तव को भी इस संबंध में आवश्यक सहयोग प्रदान करने को कहा, मुख्यमंत्री ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई  व शौचालय आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

The Chief Minister inspected the Cantonment Board Hospital and instructed to arrange 130 beds with necessary facilities in the hospital in view of Kovid. Chief Minister Shri Tirath Singh Rawat inspected the Cantonment Council General Hospital at Cantt. On Friday. He inspected the hospital premises and took stock of the arrangements.
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी भी उपस्थित थे।
छावनी परिषद की सी.ई.ओ सुश्री तनु जैन ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि एक सप्ताह के अंदर इस अस्पताल परिसर में 130 बेड की व्यवस्था कोविड-19 के दृष्टिगत कर दी जाएगी। इससे यहां पर भी पीड़ितों को उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।

Comments are closed.