विधानसभा चुनाव: कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में 7वें चरण में 34 सीटों पर मतदान जारी

समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 26अप्रैल। कोरोना संकट के बीच आज बंगाल में सातवें चरण के चुनाव में 34 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। आज 86 लाख से अधिक मतदाता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गृह निर्वाचन क्षेत्र भवानीपुर सहित 34 सीटों पर 284 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। बता दें कि इसके पहले चुनाव के दौरान हिंसा हुई थी जिसे देखते हुए निर्वाचन आयोग ने 7वें चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस चरण में केंद्रीय बलों की 796 कंपनियां तैनात की गई है. बता दें कि सातवें चरण में 12,068 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. सभी की नजरें भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र पर होंगी जहां से तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी मौजूदा विधायक हैं और वह इसी क्षेत्र की निवासी हैं. ममता बनर्जी ने हालांकि इस बार नंदीग्राम से चुनाव लड़ा है और अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र से अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के विद्युत मंत्री सोभनदेब चट्टोपाध्याय को उम्मीदवार बनाया है।

Comments are closed.