समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26अप्रैल। देश में कोरोना महामारी के चलते आए हाहाकार के बीच भारतीय रेलवे ने मदद के लिए पूरी ताकत लगा दी है। भारत सरकार के निर्देश पर रेलवे ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई है जिसके जरिए प्लांट से लेकर देशभर में ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि रेल विभाग स्टील प्लांटों और अन्य क्षेत्रों से जीवन रक्षक ऑक्सीजन को पहुंचाने की इस चुनौती को उठा रहा है, जहां यह उन राज्यों को लोड हो रहा है जो इस ऑक्सीजन की जरूरत है। शर्मा ने बताया शुरुआत में महाराष्ट्र से मांग आई थी और 7 टैंकर विजाग से लोड किए गए थे। इन्होंने 1800 किमी की यात्रा तय की और नागपुर व नाशिक पहुंचे जहां पर ऑक्सीजन की बहुत ज्यादा जरूरत थी। 3 टैंकर लखनऊ से बोकारो पहुंचाए गए और एक टैंकर वाराणसी में उतारा गया।
बोकारो में लोड हो चुके 4 टैंकर उन्होंने आगे कहा “इसकी प्रतिक्रिया और सफलता से उत्साहित होकर हमने 4 और टैंकर लखनऊ से बोकारो पहुंचाए। वे लोड किए जा चुके हैं। वे बोकारो से चलने वाले हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि रात तक वे वाराणसी पहुंच जाएंगे और कल सुबह तक वे लखनऊ में होंगे।”
Comments are closed.