राज्यपाल अनुसुईया उईके ने हनुमान जयंती की दी बधाई 

समग्र समाचार सेवा

रायपुर, 26अप्रैल।  राज्यपाल अनुसुईया उईके ने हनुमान जयंती के अवसर पर देश वासियों को बधाई दी है। राज्यपाल ने कहा कि ‘पवनपुत्र का जीवन भक्ति और शक्ति का प्रतीक है जो हर संकट का सामना करने और उससे पार पाने की प्रेरणा देता है। भारतीय परंपरा में श्री हनुमान बल, बुद्धि, विद्या और भगवान राम के प्रति अनन्य भक्ति के प्रतीक हैं जिन्होंने आस्था भाव से हर दुरूह चुनौती पर सहज ही सफलतापूर्वक विजय प्राप्त की। पवनपुत्र हनुमान अपने भक्तों को अष्ट सिद्धि और नव निधि प्रदान करते हैं। बजरंगबली अपने भक्तो को आठ प्रकार की सिद्धयां तथा नौ प्रकार की निधियां प्रदान करते हैं। राज्यपाल ने कोरोना  में घर पर रहकर ही हनुमान जयंती मनाने की अपील करते हुए हमेशा मास्क पहनने कहा है।

Comments are closed.