उत्तराखंड में आज 24 घण्टे में 85 लोगों की मौत, 6251 नए संक्रमित

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 29अप्रैल।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज कोरोना ने फिर 85 लोगों की जान ले ली। जबकि 6251 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। इसके अलावा अब राज्य में मौत का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही रिकवरी रेट घटने लगा है। चिंताजनक स्थिति यह है कि कोरोना से युवाओं की जान भी सबसे ज्यादा जा रही है। इलाज न मिलने से भी मौतें हो रही है।

उत्तराखंड में कोरोना विकराल रूप ले रहा है। लगातार संक्रमण बढ़ने से हर मोहल्ले और गली में लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। अभी 30 से 40 फीसद लोग कोरोना के लक्षण के बावजूद घर पर ही इलाज करा रहे हैं। जबकि जांच भी नहीं करा रहे हैं। ऐसे में स्थिति विकट होनी लगी है। आज गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना से आज राज्य में 85 लोगो की मौत हुई है। हालांकि एक दिन पहले यह आंकड़ा 108 पहुंच गया था। आज कुछ कम लोगों की जानें जाने से उम्मीद है कि आगे भी स्थिति ठीक हो जाएगी। अब उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2502 पहुंच गया है। जबकि मरीजो की संख्या 1लाख 74 हजार से ज्यादा हो गई है। आज अलग अलग जिलों में 6251नए मरीज सामने आयेे हैं। जबकि उत्तराखंड में अलग अलग अस्पताल और घरों में 48318 लोग इलाज करा रहे हैं।

Comments are closed.