उत्तराखंड में 24 घण्टे में 122 कोरोना संकमित की मौत, 5654 नए मरीज

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 1मई। उत्तराखंड में कोरोना कहर जारी है। आज 24 घण्टे में फिर रिकॉर्ड 122 लोगों की जान कोरोना ने ले ली। आज 5654 नए संक्रमित पाए गए। जबकि राहत वाली खबर यह है कि आज 4215 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है।

इधर, राज्य में अभी भी 55 हजार 886 लोग अस्पताल और घरों में इलाज करा रहे हैं। इधर, देशभर में भी कोरोना की रफ्तार बेकाबू है। आज देश के प्रख्यात एंकर रोहित सरदाना की जान कोरोना ने ले ली।

उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। शुक्रवार को मौत का रिकॉर्ड फिर से टूट गया। 30 अप्रैल की शाम को स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे के भीतर 122 लोगों की कोरोना से जान चली गई। वहीं 5654 नए संक्रमित मिले। राहत की बात ये है कि 4315 लोग स्वस्थ भी हुए। 29 अप्रैल को कोरोना के 6252 नए संक्रमित मिले और 85 लोगों की कोरोना से जान चली गई थी। 28 अप्रैल को 6954 नए संक्रमित मिले थे। वहीं, 108 लोगों की मौत हुई थी। ये दोनों ही आंकड़े अब तक के सर्वाधिक थे। इसी माह अप्रैल में ये छटवीं बार है कि जब एक दिन में पांच हजार से ज्यादा संक्रमित मिले। वहीं, दूसरी बार छह हजार का आंकड़ा गुरुवार को पार हुआ था। प्रदेश भर में टीकाकरण अभियान जारी है। शुक्रवार को 518 केंद्र में 44691 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।

Comments are closed.