चुनाव आयोग के आदेश की अवहेलना, भारी संख्या में जीत का जश्न मना रहे टीएमसी कार्यकर्ता

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2मई। जैसा की आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शूरू हो गई है और शुरूआती रूझानों में ममता बनर्जी की जीत नजर आने लगी है। जिसे देखते हुए टीएमसी कार्यकर्ता अभी से जश्न मनाने लगे है। इससे साफ जाहिर होता है कि उन्हें कोरोना प्रोटोकाल का जरा भी ध्यान नही है। यहां तक कि चुनाव आयोग के आदेश की अवहेलना भी की जा रही है। चुनाव आयोग ने विधान सभा चुनाव को लेकर साफ तौर पर कह दिया था कि कोई भी पार्टी विजय जुलूस नही निकालेंगी लेकिन अभी से जो टीएमसी कार्यकर्ता उत्सव मना रहे है उससे साफ प्रतीत होता है कि उन्हें चुनाव आयोग के आदेश की कोई परवाह नही है।
यहां तक की आज तक टीवी चैनल के पत्रकार ने कार्यकर्ताओं से पूछा कि कोरोना के कारण आपको यह उत्सव नही मनाना चाहिए तो कार्यकर्ता ने जवाब दिया कि हमें कोई परवाह नही है।
बता दें कि अभी तक ना ही टीएमसी के किसी बड़ें नेता ने और ना ही स्वयं टीएमसी प्रमुख सीएम ममता बनर्जी ने अपने कार्यकर्ताओं को कोरोना काल के दौरान उत्सव ना मनाने के लिए कोई अपील की है।

Comments are closed.