नंदीग्राम में ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी को 1200 वोटों से दी मात, रक्षामंत्री ने दी बधाई

समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 2मई। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। इस विधानसभा चुनाव में बंगाल की सबसे चर्चित और हाई-प्रोफाइल सीट नंदीग्राम रही, यहां मतों की गिनती संपन्न हो चुकी है। इस सीट पर मुकाबला मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी और बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के बीच था। दोनों के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प हो चुका था। कभी ममता आगे हो रही थीं तो कभी शुभेंदु अधिकारी बढ़त बना रहे थे। आखिर में जीत ममता बनर्जी की ही हुई। उन्होंने अंतिम राउंड की गिनती संपन्न होने के बाद करीब 1200 मतों से जीत दर्ज की।

पश्चिम बंगाल में टीएमसी की जीत पर केंद्रीय रक्षा मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी को बधाई दी है।

Comments are closed.