देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ी लॉकडाउन की अवधि, पाबंदिया और भी सख्त

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9मई। देश की राजधानी दिल्ली में जारी कोरोना के कहर को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान पाबंदियों को भी सख्त कर दिया गया है। दिल्ली में अब 17 मई तक लॉकडाउन रहेगा। दिल्ली में सोमवार यानी 10 मई से मेट्रो सेवा पर रोक रहेगी।
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय राजधानी में बीते 19 अप्रैल से लॉकडाउन है, जिसे केजरीवाल सरकार की तरफ से चौथी बार बढ़ाया गया है।
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान कोरोना के नए मामलों में काफी कमी आई है और पॉजिटिविटी रेट में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में दिल्ली सरकार लॉकडाउन को हटाकर कोई रिस्क लेना नहीं चाहते है और इसी के तहत लॉकडाउन को बढा दिया गया है।
बता दें कि दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 से 332 और मौतें हुईं और संक्रमण के 17,364 नए मामले सामने आए।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 19,832, गुरुवार को 19,133, बुधवार को 20,960, मंगलवार को 19,953, सोमवार को 18,043, रविवार को 20,394, शनिवार को 25,219, शुक्रवार को 27,047, पिछले गुरुवार को 24,235, और पिछले बुधवार को 25,986 नये मामले सामने आये थे।

Comments are closed.