देश में कम हुए कोरोना मामलें, 4 से घटकर 3,29,942 मिले नए केस, 3,876 लोगों की गई जान

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11मई। देश में कोरोना मामलों में कमी देखने को मिल रही है। पिछले कई हफ्तों से 4 लाख के उपर केस आ रहे थे जबकि अब बीत 24 घंटों में नए मरीजों की संख्या घटकर 3,29,942 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोविड 19 के 3,29,942 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,29,92,517 हुई। 3,876 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,49,992 हो गई है।

3,56,082 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 1,90,27,304 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,15,221 है।

Comments are closed.