जीटीबी के रामलीला मैदान में तैयार हुआ 500 बेड का आईसीयू अस्पताल, सीएम केजरीवाल ने किया उद्घाटन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12मई। दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है जिसे सह करने के उद्देश्य से पूर्वी दिल्ली के जीटीबी एन्क्लेव स्थित रामलीला मैदान में अस्थायी कोविड अस्पताल तैयार हो चुका है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को इसका उद्घाटन किया।
सीएम केजरीवाल ने सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और राजेंद्र पाल गौतम के साथ जीटीबी एन्क्लेव और लोक नायक अस्पताल के सामने रामलीला मैदान में बन रहे अस्थायी कोविड अस्पताल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। उन्होंने बताया कि जीटीबी एन्क्लेव के रामलीला ग्राउंड में 500 आइसीयू बेड का अस्थायी अस्पताल तैयार हो चुका है। इसे जीटीबी अस्पताल से जोड़ा गया है।

साथ ही उन्होंने बताया कोरोना की दूसरी लहर के दौरान आइसीयू बेड की बहुत ज्यादा किल्लत रही। इसे देखते हुए यह अस्पताल तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि लोक नायक अस्पताल के सामने रामलीला मैदान में तैयार हो रहा 500 बेड का अस्थायी अस्पताल अस्पताल दो से तीन दिन में शुरू हो जाएगा। इन दोनों अस्पतालों के शुरू होने के बाद दिल्ली में आइसीयू बेड की कमी नहीं रहे रहेगी। अब संक्रमित मरीजों के इलाज में दिक्कत नहीं होगी।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले अब कम होने लगे हैं। आप लोगों के सहयोग से लॉकडाउन भी सफल रहा।

Comments are closed.