डॉ निशंक ने ऋषिकेश के एस पी एस राजकीय चिकित्सालय में सांसद निधि से कोरोना संबंधी चिकित्सा उपकरण के लिए 60 लाख रुपए दिए
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13 मई। केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं हरिद्वार से लोक सभा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने ऋषिकेश के एस पी एस राजकीय चिकित्सालय में कोरोना के इलाज के लिए जरूरी उपकरणों को उपलब्ध करवाने के लिए सांसद निधि से 60 लाख 60 हज़ार रुपए की राशि प्रदान की.
माननीय मंत्री जी ने हरिद्वार के जिलाधिकारी को लिखे गए पत्र में कहा कि मेरी सांसद निधि से तत्काल प्रभाव से ऋषिकेश के एस पी एस राजकीय चिकित्सालय में 5 वेंटिलेटर, 50 डी टाइप जंबो सिलेंडर, 20 सेमि फ्लोर बेड, 20 बेड साइड लाकर और 20 आई वी स्टैंड तत्काल प्रभाव से उपलब्ध करवाए जाएँ.
गौरतलब है कि डॉ ‘निशंक’ ने हाल ही में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय एवं आईसीएमआर द्वारा हरिद्वार में चिन्हित किए गए चार सरकारी डी सी एच सी – बाबा बर्फानी, बेस हॉस्पिटल, मेला हॉस्पिटल और सिविल हॉस्पिटल रूडकी – में से दो केंद्रों में 20 बीआईपीएपी मशीनें, 200 टाइप डी ऑक्सीजन सिलेंडर, 2 आई-स्टैट एबीजी, 50 आई-स्टैट एबीजी 100 कार्ट्रिज, 2 शार्प ब्लास्टर, 100 बीआईपीएपी मास्क एवं 1 ऑक्सीजन प्लांट के लिए 1.5 करोड़ रुपए की राशि सांसद निधि दे दी थी.
इस अवसर पर माननीय मंत्री जी ने कहा, “इस समय हमें एकजुट होकर इस महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़नी है. सभी को इस लड़ाई में अपना पूरा सहयोग देना चाहिए. हमनें देखा है कि लोगों ने बढ़ चढ़ कर इस लड़ाई में सहयोग किया है. पी एम केयर्स फंड में काफी मात्रा में सहयोग किया है ताकि इस महामारी से पीड़ित लोगों तक हर जरूरी सुविधा पहुंचाई जा सके.”
उन्होनें आगे कहा, “मेरा फर्ज बनता है कि मैं देश को और अपनी देवभूमि को इस लड़ाई में सशक्त करूँ. सांसद निधि का इससे बेहतर इस्तेमाल और हो नहीं सकता. मैं सभी से आहवाहन करना चाहता हूँ कि लॉकडाउन का पूरी प्रतिबद्धता के साथ पालन करें, सभी प्रकार के एहतियात बरतें, मास्क लगाएं, समय समय पर अपने हाथ साबुन से धोएं, सैनिटाइज़ करें एवं दो गज की दूरी बना कर रखें और अत्यंत आवश्यक कामों के लिए ही घर से बाहर निकलें.”
इसके अलावा माननीय मंत्री जी के आहवाहन पर हरिद्वार के जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर एवं सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के महामंत्री श्री राज अरोड़ा के प्रयास से सिडकुल की विप्रो कंपनी ने कोविड-19 के संक्रमित लोगों की सहायता के लिए 300 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए हैं. इन 300 ऑक्सीजन सिलेंडर में से 50 सिलेंडर की पहली खेप मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से ट्रक द्वारा हरिद्वार के लिए निकल चुके हैं वहीँ बाकि के सिलेंडरों का निर्माण होने पर उन्हें जिला प्रशासन को उपलब्ध करवा दिए जाएंगे. माननीय मंत्री जी ने इस सहयोग के लिए दोनों को धन्यवाद भी दिया.
Comments are closed.