प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की पीएम किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त, 9.5 करोड़ किसान परिवारों को मिला फायदा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार, 11मई को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त जारी की जिसका लाभ 9.5 करोड़ किसान परिवारों को मिला। बता दें इस योजना के तहत पीएम मोदी ने 19,000 करोड़ रुपए की राशि ऑनलाइन जारी कर दी है।
बता दें कि इससे पहले तक इस योजना के तहत, 1.15 लाख करोड़ रुपए किसान परिवारों के खातों में ट्रांसफर किए जा चुके हैं।

प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों से संवाद भी किया।
बता दें कि इस योजना के अंतर्गत जोत वाले किसान परिवारों की आय में 6,000 रुपए की सालाना सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत हर चार महीने पर 2,000-2,000 रुपए की तीन किस्तें प्रदान की जाती हैं। यह धनराशि डीबीटी माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे जमा कराई जाती है।

 

अपनी किश्त का स्टेटस चेक करे
सबसे पहले किसान pmkisan.gov.in वेबसाइट ओपन करें. इसके बाद ‘Farmers Corner’ ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आए विकल्पों में से लाभार्थी सूची (Beneficiary Status) पर क्लिक करें।

लाभार्थी सूची पर क्लिक करने के बाद आपको अपने क्षेत्र से जुड़ी जानकारियां भरनी होंगी. जैसे कि राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम भरना होगा। इसके बाद गेट रिपोर्ट(Get Report) ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने पूरी सूची आ जाएगी। इस लिस्ट में आप अपना नाम और किश्त का स्टेटस देख सकते हैं।

Comments are closed.