समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18मई। सोशल नेटवर्किंग साइट व्हाट्सएप ने प्राइवेट पॉलिसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। कंपनी ने कहा कि यूजर्स को हम 15 मई से अधिक की मोहलत नहीं दे रहे हैं, इसलिए जिस किसी ने प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार नहीं किया है, अब उनके अकाउंट को हम डिलीट करना शुरू करेंगे।
हाईकोर्ट में वॉट्सऐप वकालत में वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि यूजर्स से प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार करने के लिए कहा जा रहा है। जो यूजर इस पॉलिसी को स्वीकार नहीं करेंगे, उनके अकाउंट्स को धीरे-धीरे डिलीट कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि वॉट्सऐप की इस प्राइवेट पॉलिसी को लेकर काफी विवाद हो चुका है लेकिन वॉट्सऐप इस पॉलिसी को वापस लेने को तैयार नही है। इस पॉलिसी को सबसे पहले जनवरी में जारी किया गया था, जिसकी डेडलाइन को फरवरी तक बढ़ाया गया था और बाद में फिर मई तक के लिए स्थगित कर दिया था।
Comments are closed.