वाराणसी के फ्रंटलाइन वर्करों से रूबरू हुए पीएम मोदी, बोले-अभी हमें लंबी लड़ाई लड़नी है

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोरोना से लड़ाई में फ्रंटलाइन वर्करों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी भावुक भी हुए और रुंआसे दिखाई दिए। इस दौरान कोविड और गैर-कोविड अस्पतालों के कामकाज की समीक्षा करते हुए
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं प्रत्येक काशीवासी खासतौर से डॉक्टरों, नर्सो, तकनीकी कर्मियों, वॉर्ड ब्वॉय, एंबुलेंस कर्मियों को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि इन्होंने बहुत ही प्रशंसनीय कार्य किया है।’

कोरोना वायरस की दूसरी लहर से निपटने के लिए वाराणसी में जारी प्रयासों के बारे में चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि शहर ने जिस गति से ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं आईसीयू बेड्स की संख्या बढ़ाई है, और जिस तरीके से पंडित राजन मिश्रा कोविड-19 अस्पताल को शुरू किया गया है, वह प्रशंसनीय है। आपके साझा प्रयासों से हम कोविड-19 महामारी की चुनौती से काफी हद तक निपटे हैं। हालांकि, अभी हमें लंबी लड़ाई लड़नी है। हमें बनारस के ग्रामीण इलाकों एवं पूर्वांचल पर ध्यान केंद्रित करना है।’

पीएम ने कहा कि कोरोना के खिलाफ मुहिम को आगे बढ़ाना और सभी को टीका लगवाना है। वैक्सीनेशन एक सामूहिक जिम्मेदारी है। ‘अपनी बारी आने पर सबको कोरोना का टीका लगवाना है।

Comments are closed.