समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोरोना से लड़ाई में फ्रंटलाइन वर्करों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी भावुक भी हुए और रुंआसे दिखाई दिए। इस दौरान कोविड और गैर-कोविड अस्पतालों के कामकाज की समीक्षा करते हुए
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं प्रत्येक काशीवासी खासतौर से डॉक्टरों, नर्सो, तकनीकी कर्मियों, वॉर्ड ब्वॉय, एंबुलेंस कर्मियों को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि इन्होंने बहुत ही प्रशंसनीय कार्य किया है।’
Prime Minister Narendra Modi interacts with doctors, paramedical staff and other frontline health workers of Varanasi, Uttar Pradesh pic.twitter.com/EPPaAtWnGO
— ANI (@ANI) May 21, 2021
कोरोना वायरस की दूसरी लहर से निपटने के लिए वाराणसी में जारी प्रयासों के बारे में चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि शहर ने जिस गति से ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं आईसीयू बेड्स की संख्या बढ़ाई है, और जिस तरीके से पंडित राजन मिश्रा कोविड-19 अस्पताल को शुरू किया गया है, वह प्रशंसनीय है। आपके साझा प्रयासों से हम कोविड-19 महामारी की चुनौती से काफी हद तक निपटे हैं। हालांकि, अभी हमें लंबी लड़ाई लड़नी है। हमें बनारस के ग्रामीण इलाकों एवं पूर्वांचल पर ध्यान केंद्रित करना है।’
पीएम ने कहा कि कोरोना के खिलाफ मुहिम को आगे बढ़ाना और सभी को टीका लगवाना है। वैक्सीनेशन एक सामूहिक जिम्मेदारी है। ‘अपनी बारी आने पर सबको कोरोना का टीका लगवाना है।
Comments are closed.