समग्र समाचार सेवा
चमोली, 21 मई। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए 7.25 लाख आइवरमेक्टिन टैबलेट की बडी खेप जिले में पहुंच चुकी है। इसके अलावा जिले से ऑडर किए गए पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, सेनेटाइजर, फेससील्ड, एन-95 मास्क, पीपीई किट, कोविड एंटीजन किट एवं अन्य सामान भी आ चुका है। यह सामान पीजी कॉलेज गोपेश्वर के जिम हॉल से सभी ब्लाकों को भेजा जा रहा है। ब्लाक स्तर से पैकेट तैयार कर बीएलओ के माध्यम से हर परिवार तक आइवरमेक्टिन दवा पहुंचायी जाएगी।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जिम हॉल में ब्लाकों के लिए तैयार किए जा रहे मेडिकल सामग्री का निरीक्षण किया। उन्होंने आइवरमेक्टिन टैबलेट एवं अन्य उपलब्ध सामान को डिस्ट्रीब्यूसन प्लान के अनुसार ब्लाक वाइज बंडल तैयार करते हुए तत्काल सभी ब्लाकों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। कहा कि सभी आशा, एएनएम, एमएलएचपी, ग्राम पंचायत, बीएलओ सहित ब्लाक एवं तहसीलों तक पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, सेनेटाइजर, फेससील्ड, एन-95 मास्क, पीपीई किट, कोविड एंटीजन किट यथाशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे ने बताया कि शुक्रवार को 7.25 लाख आइवरमेक्टिन टैबलेट, 10 हजार कोविड एंटीजन किट, 5 हजार पल्स ऑक्सीमीटर, 1.20 लाख थ्री लियर मास्क, 5 हजार एन-95 मास्क, 5 हजार थर्मामीटर, 4 हजार पीपीई किट, 8 हजार फेससील्ड व 8 हजार सेनेटाइजर आदि सामान आज पहुंच गया है। ब्लाकों के लिए सामान पैकिंग हेतु यहां पर कार्मिकों की टीम लगाई गई है और कल सभी ब्लाकों को सामान भेजा जाएगा। कोविड से सुरक्षा के दृष्टिगत जिले में 137 एएनएम, 663 आशा, 53 एमएलएचपी, 535 आंगनबागडी कार्यकत्री, 558 बीएलओ सहित 610 ग्राम पंचायतों, 12 तहसील और 9 ब्लाकों को यह सामान उपलब्ध कराया जा रहा है।
Comments are closed.