समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22मई। वनप्लस भारत में अपना नया ऐंड्रॉयड टीवी OnePlus TV 40Y1 लॉन्च करने जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए कंपनी ने ट्वीट कर बताया कि वह इस टीवी को 24 मई को लॉन्च करेगी।
टीवी को कंपनी अपनी ऑफिशल वेबसाइट OnePlus.in पर उपलब्ध कराएगी। यह टीवी कंपनी के मौजूदा वनप्लस टीवी 32Y1 और 43Y1 के बीच लॉन्च होने वाला है।
ऐंड्रॉयड टीवी OnePlus TV 40Y1 की कीमत 15,999 रुपये से लेकर 26,999 रुपये के बीच हो सकती है।
ऐंड्रॉयड टीवी OnePlus TV 40Y1 के फीचर
लॉन्च से पहले कंपनी इस टीवी के खास स्पेसिफिकेशन और फीचर को अपनी वेबसाइट पर टीज कर रही है। टीजर के मुताबिक इस टीवी में 1920×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 40 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले खास गामा इंजन पिक्चर इहैन्सर के साथ आता है। टीवी बेजललेस डिजाइन और वनप्लस कनेक्ट जैसे फीचर से लैस है।
वनप्लस टीवी 40Y1 ऐंड्रॉयड टीवी 9 पर बेस्ड OxygenPlay ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी इसमें 64-बिट का चिपसेट ऑफर करने वाली है।
टीवी में कंपनी इनबिल्ट क्रोमकास्ट, एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ गूगल प्ले स्टोर का भी ऐक्सेस दे रही है। एंटरटेनमेंट के लिए टीवी में नेटफ्लिक्स, प्राइम विडियो और यूट्यूब प्री-इंस्टॉल्ड हैं। वनप्लस के इस नए टीवी में इंटीग्रेटेड कॉन्टेंट कैलेंडर भी दिया गया है, जो यूजर को उनके फेवरिट शो और मूवी का रिमाइंडर देता है। दमदार साउंड के लिए कंपनी इसमें डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ 20 वॉट के दो स्पीकर ऑफर करने वाली है।
कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में वाई-फाई 802.11 b/g/n और ब्लूटूथ वर्जन 5 दिया गया है। इसके अलावा टीवी में इनपुट और आउटपुट के लिए एक इथरनेट पोर्ट, आरएफ कनेक्शन इनपुट, दो HDMI पोर्ट, एक ऑडियो-विडियो इन, एक डिजिटल आउटपुट और दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं।
Comments are closed.