समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 22मई। उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर है। प्रशासन ने 2 आईएएस और 3 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए आईएएस विशाल मिश्रा से हटा नगर आयुक्त काशीपुर का प्रभार आईएएस आकांक्षा वर्मा बनी डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर पीसीएस देवकृष्ण तिवारी से हटा अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखंड खादी व ग्रामोद्योग पीसीएस अनिल कुमार चिनियाल बने, प्रधान प्रबंधक नादेही चीनी मिल पीसीएस सीमा विश्वकर्मा बनी डिप्टी कलेक्टर, अल्मोड़ा सचिवालय सेवा के सुरेश चंद जोशी बने अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी खादी ग्राम उद्योग।
Comments are closed.