फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, 14 दिन में 3 रुपये से ज्यादा की हुई बढ़ोत्तरी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25मई। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में फिर करीब दो फीसदी की बढ़ोतरी हुई हैं, जिसके बाद भारत में भी आज सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफ़ा देखने को मिला।
देश में डीजल की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है तो पेट्रोल के दाम एक लीटर पर 23 पैसे बढ़े हैं। मंगलवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल जहां 93.44 रुपये प्रति लीटर पर चला गया, वहीं डीजल भी 84.32 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
मई के महीने की शुरुआत में 5 राज्यों के चुनाव खत्म होने के बाद 14 बार कीमतें बढ़ी हैं। 14 दिनों में ही दिन में पेट्रोल 3.09 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। वहीं डीजल डीजल का दाम 3.56 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

 

Comments are closed.