जम्मू कश्मीर में शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी ने ज्वाइन की आर्मी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29 मई। जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी नितिका कौल (Nitika Kaul) ने इंडियन आर्मी ज्वाइन कर ‘लेफ्टिनेंट नितिका ढौंडियाल’ बन गईं हैं।
18 फरवरी 2019 को मेजर ढौंडियाल, जम्‍मू कश्‍मीर आतंकियों से लड़ते हुए उत्तराखंड़ के लाल शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल एक एनकाउंटर में वीरगति को प्राप्‍त हुए थे. 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था. इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के बाद ही पुलवामा के पिंगलान गांव में आतंकियों को ढेर करने के लिए सेना ने एक ऑपरेशन चलाया था. पिंगलान में हुए इस एनकाउंटर में चार सैनिक शहीद हुए थे. इन शहीदों में मेजर रैंक के ऑफिसर विभूति ढौंढियाल भी शामिल थे.

शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी निकिता ढौंडियाल सेना में अफसर बन अपने पति की राह पर चल पड़ी है। शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी नितिका ने आज से सेना की वर्दी पहन कर देश की सेवा के लिए तैयार हो गई है।
मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल शादी के 9 महीने बाद ही 2019 में हुए पुलवामा हमले में शहीद हो गए। उनकी शहादत के बाद 27 वर्षीय पत्नी नितिका कौल ढौंडियाल ने मात्र 6 महीने बाद ही निकिता ने शार्ट सर्विस कमीशन का फार्म भरा और परीक्षा पास कर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड में इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू और परीक्षा पास करने के बाद निकिता ने कमीशन के ऑफिसर ट्रेनिंग एके़डमी, चेन्नई में ट्रेनिंग पूरी की। अब वो आर्मी ज्वॉइन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 29 मई यानी की आज निकिता लेफ्टिनेंट नितिका कौल ढौंडियाल के तौर पर आर्मी ज्वॉइन कर ली है।

Comments are closed.