कम नहीं हो रहा आईएमए और बाबा रामदेव बाबा का विवाद, पैनल डिस्कशन के साथ बहस के लिए दी चुनौती

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29मई।
ऐलोपैथी को लेकर आईएमए और बाबा रामदेव बाबा के बीच शुरू हुआ विवाद कम होने का नाम नही ले रहा है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने बाबा रामदेव को चुनौती दी है। आईएमए उत्तराखंड ने बाबा रामदेव को पतंजलि की दवाओं से एलोपैथी अस्पतालों में ट्रीटमेंट के बारे में बहस करने के लिए कहा है।
आईएमए ने उनसे पूछा है कि कौन से एलोपैथिक अस्पतालों ने इलाज के लिए पतंजलि की दवाएं दी हैं। इस बाबत आईएमए ने बाबा रामदेव को सार्वजनिक रूप से पैनल डिस्कशन के साथ बहस के लिए चुनौती दी है।

दरअसल बाबा रामदेव साधकों के साथ प्रतिदिन योग शिविर लगाते हैं। शुक्रवार को शिविर के दौरान उन्होंने कहा कि एलोपैथी तो 200 साल पुराना बच्चा है। योग और आयुर्वेद से बीमारियों का स्थायी समाधान है।

बाबा रामदेव के एलोपैथी विवाद के विरोध में शुक्रवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ के बाहर धरने पर बैठ गए थे। इस दौरान उन्होंने बाबा रामदेव की गिरफ्तारी की मांग की और उनके विरोध में नारेबाजी की।

Comments are closed.