प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति पर आज शाम 5बजें देश को करेगें संबोधित

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे। पीएमओ ऑफिस के ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी गई है। हालांकि, वह किस मुद्दे पर बोलेंगे, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि देश में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति पर देश को संबोधित कर सकते हैं।
यह भी माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने की अपील भी करेंगे। वह अपने सीधे संवाद के माध्यम से वैक्सीन को लेकर लोगों के मन फैले भ्रम को भी दूर करने की कोशिश कर सकते हैं। साथ ही वह कोरोना महामारी के बीच अर्थव्यवस्था को लेकर भी कोई ऐलान कर सकते हैं।
बता दें कि पीएम मोदी लगातार कोरोना से संबधित सावधानियां बरतने की सलाह देते है और वे इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर भी लोगों को जागरूक कर सकते हैं।

Comments are closed.