कोरोना के दैनिक मामलों में आई गिरावट, मौत के आंकडे अभी भी चिंताजनक

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12जून। देश में कोरोना के आंकड़ों में कमी तो आई है लेकिन मौत के आंकडें जस के तस बने हुई है जो बेहद चिंताजनक है। देश में आज शनिवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में 70 दिन बाद सबसे कम केस दर्ज हुए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के 84,332 नए मामले आए और 4,002 लोगों की मौत के साथ ही कुल मौतों का आंकड़ा 3,67,081 हो गया है। वहीं , सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10,80,690 रह गई है।
केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रायल के द्वारा शनिवार को सुबह 8 बजे अपडेट जानकारी के मुताबिक, भारत में कोविड-19 के एक दिन में 84,332 नए मामले आए हैं और 4,002 लोगों ने संक्रमण से जान गंवाई है। इसी के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,93,59,155 हुई और मृतकों की संख्या 3,67,081 पर पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटे में 1,21,311 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,79,11,384 हो गई है, जबकि देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10,80,690 रह गई है.

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब एक्‍ट‍िव मरीजों की संख्या गिरकर 10,80,690 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.68 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 95.07 प्रतिशत हो गई है।

मंत्रालय ने बताया कि भारत में एक्‍ट‍िव मरीजों की संख्या 63 दिन के बाद 11 लाख से कम है, जबकि 24 घंटों में आए 84,332 नए मामले 70 दिनों में सबसे कम हैं। शुक्रवार को कोरोना वायरस के लिए 20,44,131 नमूनों की जांच की गई. इसी के साथ अब तक कुल 37,42,42,384 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 2,79,11,384 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.25 प्रतिशत है।
बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 34,33,763 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 24,96,00,304 हो गया है।

Comments are closed.