राष्‍ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने मिल्खा सिंह के निधन पर जताया गहरा शोक

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19जून। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने महान धावक मिल्खा सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मिल्खा सिंह का कोरोना संक्रमण के कारण शुक्रवार की रात चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर में हो गया। वे 91 साल की उम्र में निधन हो गया।
राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने एक बयान में कहा, “स्पोर्टिंग आइकन मिल्खा सिंह के निधन से मेरा दिल दुख से भर गया है. उनके संघर्ष और चरित्र की ताकत की कहानी भारतीयों की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. उनके परिवार के सदस्यों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।”
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के महान धावक मिल्खा सिंह के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि भारत ने ऐसा महान खिलाड़ी खो दिया, जिनके जीवन से उदीयमान खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती रहेगी।

 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि मिल्खा सिंह जी के निधन से हमने एक महान खिलाड़ी को खो दिया जिनका असंख्य भारतीयों के ह्रदय में विशेष स्थान था . अपने प्रेरक व्यक्तित्व से वे लाखों के चहेते थे. मैं उनके निधन से आहत हूं।”
पीएम मोदी आगे लिखा कि मैने कुछ दिन पहले ही श्री मिल्खा सिंह जी से बात की थी. मुझे नहीं पता था कि यह हमारी आखिरी बात होगी. उनके जीवन से कई उदीयमान खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी. उनके परिवार और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों को मेरी संवेदनाएं।”

Comments are closed.