महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता, दिनप्रतिदिन बढ़ रहे नए मामलें

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 25जून। जहां एक तरफ कोरोना के दैनिक मामलों से राहत तो मिल रही है लेकिन कोरोना के नए वेरियंट डेल्टा प्लस नें चिंता बढ़ा दी है। अब तक इसकी चपेट में 4 चार आ चुके है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि वो दिन भी दूर नहीं जब डेल्टा प्लस वेरियंट देश में कोहराम मचा देगा।
महाराष्ट्र की बात करें तो बता दें कि यहां मामलें फिर से बढ़ रहे साथ ही डेल्टा प्लस का खतरा राज्य में तेजी से मंडरा रहा है। जानकारी के मुताबिक कोरोना के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस के कई मामले महाराष्ट्र के जिलों में देखने को मिले हैं। इसके बाद से ही कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी देखी जा रही है. 21 जून को पूरे महाराष्ट्र में 6270 कोरोना संक्रमण के नए मामले आए थे। जबकि 22 जून को ये बढ़कर 8470 हो गए और 23 जून को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 10000 से अधिक मामले देखने को मिले।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार के दिन कोरोना के कुल 9844 मामले महाराष्ट्र में देखने को मिले हैं. इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 60 लाख से अधिक हो चुकी है. वहीं 197 संक्रमितों की मौत हुई. स्वास्थ्य विभाग ने बयान जारी बताया कि राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 60,07,431 हो गई है. इसने कहा कि अबतक मरने वालों की कुल संख्या 1,19,859 पहुंच चुकी है।
महाराष्ट्र के कई जिलों में लोगों को लॉकडाउन व कोरोना कर्फ्यू से संबंधित पाबंदियों से राहत दे दी गई है। इस कारण राज्य में अब कई जिलों में बाजार फिर से खुलने लगे हैं। लोकल ट्रेन, मॉल्स और बाजारों में भीड़ बढ़ती नजर आ रही है. इस कारण माना जा रहा है कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और महाराष्ट्र सरकार की चिंता कोरोना के म्यूटेट वर्जन डेल्टा प्लस ने बढ़ा दी है। बता दें कि देश में डेल्टा प्लस के कुल 41 मामले हैं जिनमें से 21 सिर्फ महाराष्ट्र में हैं. य वेरिएंट फिलहाल सबसे ज्यादा रत्नागिरी जिले में हैं. यहां कुल 9 मामले डेल्टा प्लस के सामने आए हैं।

Comments are closed.