समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 28जून। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्विटर हैंडल ‘क्लबहाउस लीक्स’ के खिलाफ आज यहां राज्य साइबर सेल में शिकायत दर्ज करायी है।
दिग्विजय ने कहा कि उनके बयान को गलत तरिके से बनाकर ट्विटर पर वायरल किया गया। उन्होंने कहा कि जो बयान वायरल हुआ था, वैसा उन्होंने नहीं कहा था। मालूम हो, वायरल हुए वीडियो में दिग्विजय कहते दिख रहे थे कि कांग्रेस यदि सरकार में आई तो जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली पर विचार किया जाएगा।
शिकायत में दिग्विजय ने कहा है कि 12 जून को एक पोस्ट डाली गई थी कि शीघ्र ही क्लब हाउस लीक्स एडमिन एक पोस्ट एडिट कर प्रसारित करने वाले हैं। इसके बाद एक पोस्ट डाली गई, जिसमें लिखा गया था कि मैंने कांग्रेस के सत्ता में आने पर अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करने पर विचार किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कथन मेरे द्वारा नहीं कही गए। यह मेरी छवि खराब करने का षडयंत्र है। इस पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि वे वर्तमान में राज्यसभा सदस्य है तथा वे दस वर्ष तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्होंने कहा इस तरह का कृत्य करके उनकी छबि को धूमिल किया गया है।
Comments are closed.