समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 28जून। नए आईटी नियमों को लेकर सरकार और ट्विटर के बीच पहले से ही ठनी हुई है। इस बीच ट्विटर ने एक बार फिर ऐसा कदम उठाया है जिससे केंद्र सरकार निश्चित ही ट्वीटर पर सख्त कार्रवाही कर सकता है।
दरअसल ट्विटर ने भारत में अपने अंतरिम शिकायत अधिकारी धर्मेंद्र चतुर के इस्तीफे के बाद अमेरिका कर्मचारी जेरेमी केसेल को नया शिकायत अधिकारी बनाया है. बता दें नए आईटी कानूनों के मुताबिक शिकायत अधिकारी भारतीय ही होना चाहिए. ट्विटर के इस कदम पर अभी तक सरकार की ओर सो कई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। इसके साथ ही ट्विटर ने भारत के नक्शे के साथ भी छेड़खानी की है। ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर जम्मू कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं दिखाया है। सरकार की ओर से इसे बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सरकार इसके खिलाफ ट्विटर को नोटिस जारी करेगी। वहीं सूत्रों का कहना है कि सरकार इस मामले को लेकर ट्विटर के खिलाफ कोई बड़ा कदम उठा सकती है।
Comments are closed.