बिहार: सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान- कोरोना प्रोटोकॉल के साथ राज्य में खोले जाएंगे स्कूल- कॉलेज

समग्र समाचार सेवा
पटना, 5जुलाई। कोरोना के मामलों में कमी देखते हुए सीएम नीतीश कुमार नें कोरोना प्रोटोकॉल के साथ राज्य में स्कूल- कॉलेज खोलने का आदेश दे दिया है। इसके साथ ही मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बड़ी रियायतों का ऐलान किया है। सीएम ने ट्वीट कर अनलॉक से संबंधित जानकारी दी। जिसमें कहा गया है कि अब राज्‍य में सरकारी और निजी सभी कार्यालय सामान्‍य तौर पर काम कर सकेंगे। टीका प्राप्त आगंतुक कार्यालय में प्रवेश पा सकेंगे।

इसके साथ ही उन्‍होंने स्‍कूल, कॉलेज और अन्‍य शैक्षणिक संस्‍थानों को खोलने का भी ऐलान किया है. लेकिन शैक्षणिक संस्‍थानों को खोलने की ये शर्त है कि अभी केवल 11वीं और 12वीं या इसके ऊपर के क्लास के ही बच्‍चों को बुलाने का निर्देश दिया गया है। यानि आदेश के मुताबिक अभी 10 वीं और इसके नीचे की क्लास के बच्चों को स्कूल आने की इजाजत नहीं होगी। शैक्षणिक संस्थानों के वयस्क छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मियों के लिए टीकाकरण की विशेष व्यवस्था होगी।

इसके साथ ही अब बिहार में रेस्‍टारेंट और खाने-नाश्‍ते की दुकानों को खोलने की इजाजत भी सरकार ने दे दी है. जल्द ही सरकार इस संबंध में विस्‍तृत गाइडलाइन जारी करेगी।
उन्‍होंने ट्वीट कर बताया कि स्‍कूलों, कॉलेजों, अन्‍य शैक्षणिक संस्‍थानों में छात्रों को 50 प्रतिशत की उपस्थिति पर ही बुलाया जाएगा। इसके साथ ही रेस्‍टोरेंट में 50 फीसद क्षमता के आधार पर संचालन होगा।

Comments are closed.