उत्तराखंड: सरकार ने 4 नई नगर पंचायतों को दी मंजूरी, आदेश जारी

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 24जुलाई। उत्तराखंड में नए नगर निकायों के गठन को लेकर चल रही कवायद के बीच शासन ने 4 नई नगर पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है। नवगठित नगर पंचायतों में थलीसैंण, ढंडेरा, लालपुर , गरुड़ शामिल है इसके साथ ही प्रदेश में नगर निकायों की संख्या बढ़कर 94 हो गई है।
माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही कुछ और नगर निकायों के गठन का भी ऐलान कर सकती है। ग्रामीण क्षेत्रों के लंबे समय से नगर निकायों का दर्जा देने की मांग उठती रही है क्योंकि वहां शहरीकरण जैसी स्थिति है इसी कड़ी में पूर्व में 9 नगर निकायों के प्रस्ताव विभिन्न जिलों से शासन को उपलब्ध हुए थे। इसमें गढ़वाल मंडल और कुमाऊं मंडल के 4 नगर पंचायतों का दर्जा मिला है इसके अधिसूचना जारी कर दी गई है।

Comments are closed.