समग्र समाचार सेवा
तिरुवनन्तपुरम, 31 जुलाई। केरल में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण हाहाकार मता हुआ है। लगातार चौथे दिन यानी शुक्रवार (30 जुलाई) को 20 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसे लेकर पूरे राज्य में सख्त वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया गया है। सरकार ने लोगों को चेतावनी दी है कि आज यानी 31 जुलाई से प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन लगाया है जो सोमवार, 2 अगस्त की सुबह तक जारी रहेगा।
बता दें कि पिछले साल कोरोना की पहली लहर में वायरस से सबसे बेहतरीन तरीके से निपटने के लिए केरल का नाम दुनियाभर में छा गया था, लेकिन वहीं, कोरोना की दूसरी लहर में यह राज्य इस महामारी से निपटने के लिए जूझ रहा है। इस वक्त राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले पूरे देश में सबसे ज्यादा हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान केरल में 20,772 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में शुक्रवार रात तक कुल संक्रमितों की संख्या 33,70,137 हो गई, तो वहीं, 116 लोगों की मौत हो गई जिससे अबतक राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा 16,701 पहुंच गया है।
Comments are closed.