यूपी ने टीकाकरण का बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में 25 लाख से ज्यादा लोगों का किया गया वैक्सीनेशन

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 4 अगस्त। मध्य प्रदेश नहीं, अब उत्त प्रदेश एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना टीका लगाने वाला राज्य बन गया है। यूपी ने एक दिन में वैक्सीनेशन के मध्यप्रदेश के रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड बना दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में एक दिन में 25 लाख 14 हजार 483 टीके लगाए गए. इस तरह से यूपी अब तक 5 करोड़ 9 लाख से ज्यादा टीका लगाने वाला पहला राज्य बन गया है. बता दें कि मध्यप्रदेश में एक दिन में, 21 जून को 17 लाख कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी. मध्य प्रदेश में अबतक 4 करोड़ 32 लाख 47 हजार 485 लोगों को पहला डोज और 80 लाख 54 हजार 700 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है।

यूपी में इससे पहले 4 जुलाई को 10 लाख से ज्यादा कोरोना के टीके लगाए गए थे और वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड यूपी में दर्ज हुआ था. वैक्सीनेशन के लिए यूपी में 12 हजार 305 वैक्सीनेशन बूथ बनाए गए थे, जिसमें 12,222 सरकारी और 83 प्राइवेट बूथ शामिल हैं, बता दें कि राज्य सरकार की तरफ से यूपी में 31 अगस्त तक 10 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है।

यूपी के 11 जिले हुए कोरोना से मुक्त
यूपी में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घट रही है और प्रदेश के 11 जिले अब कोरोना से मुक्त हो गए हैं, जिसमें अलीगढ़, बदायूं, एटा, हाथरस, कासगंज, महोबा, श्रावस्ती, अमरोहा, कौशांबी, फर्रुखाबाद व प्रतापगढ़ शामिल हैं. बीते एक दिन में लखनऊ में कोरोना के सर्वाधिक 6 केस मिले है. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के कुल 14 नए मामले सामने आए हैं।

Comments are closed.