काबुल से हिंडन पहुंचा भारतीय वायु सेना का विमान सी-17, अफगानी सांसद नरेंदर सिंह खालसा, अनारकली होनरयार भी शामिल

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22अगस्त। भारतीय वायु सेना का विमान सी-17 ग्लोबमास्टर काबुल से हिंडन एयरबेस पहुंच चुका है। आज सुबह ही इस विमान ने 168 यात्रियों के साथ काबुल से उड़ान भरी थी और सबको सुरक्षित लेकर हिंडन एयरबेस में उतरा। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इस विमान में 107 भारतीय नागरिकों के साथ अफगानी भी सवार थे। विमान में सवार सभी यात्रियों की सुरक्षित भारत में लैंडिंग करा ली गई है।

इस विमान से काबुल से हिंडन पहुंचे 107 भारतीय में भारतीय मूल के अफगानी सांसद नरेंदर सिंह खालसा, अनारकली होनरयार और इनके परिवार भी शामिल हैं. होनरयार और खालसा उन लोगों में शामिल थे जिन्हें तालिबान शनिवार को काबुल एयरपोर्ट से तालिबानी सैनिक अपने साथ ले गये थे। तालिबान ने कहा था कि ये अफगानी हैं इसलिए ये लोग देश नहीं छोड़ सकते हैं. हालांकि, बाद में इन्हें छोड़ दिया गया था. आज सुबह भारत पहुंचने पर नरेंदर सिंह खालसा भावुक हो गए और कहा कि 20 साल से जो भी किया सब खत्म हो चुका है।

वहीं, इस विमान से काबुल से हिंडन तक इन लोगों के साथ एक बच्चा भी आया है जिसके पास भारतीय पासपोर्ट नहीं था, लेकिन सरकार ने उसे रोका नहीं है. मां की गोद में खेल रहे इस बच्चे के भारत पहुंचने के बाद एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक बच्ची उसे प्यार करते हुए नजर नजर आ रही है और इस दौरान बच्ची बेहद खुश नजर आ रही है।

Comments are closed.