तालिबान ने गायक और फिल्म निर्माताओं को दी चेतावनी, कहा- पेशा बदल लें तो बेहतर

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25अगस्त। राष्ट्रपति अशरफ गनी और उपराष्ट्रपति अमीरुल्लाह सालेह के देश छोड़ने के बाद अफगानिस्तान पर तालिबान का पूरी तरह कब्जा हो चुका है। सत्ता हाथ में आते ही तालीबानियों ने महिलाओं और बच्चियों जुल्म करना शुरू कर दिया है। 22 जुलाई को तालिबान ने अफगानिस्तान के लोकप्रिय कॉमेडियन नज़र मोहम्मद उर्फ़ खाशा ज़्वान की हत्या कर दी थी। अब तालिबान ने गायक, फिल्म निर्माताओं और अन्य कलाकारों को लेकर अपनी राय रखी है।

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद 24 अगस्त की शाम मीडिया ने पूछा कि तालिबान गायकों और फिल्म निर्माताओं को अपना काम जारी रखने की इजाजत देगा? तो मुजाहिद ने जवाब दिया कि अगर शरिया के खिलाफ आकलन किया जाता है तो उन्हें अपना पेशा बदल लेना चाहिए।

अफगानिस्तान से हो रहे पलायन को लेकर तालिबान ने चेताया है कि वह अब किसी अफगान को देश नहीं छोड़ने देगा। तालिबान ने कहा है कि वह अफगान नागरिकों को काबुल एयरपोर्ट की यात्रा करने से रोकगा, ताकि कोई अफगान निकासी विमानों पर सवार होकर विदेश न चला जाए।

Comments are closed.