हिमाचल: चार सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, शिक्षकों की भी होगी बंपर भर्ती

समग्र समाचार सेवा
शिमला, 25अगस्त। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की आने वाली तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए और वर्तमान स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों को बंद रखने की तिथि को और आगे बढ़ा दिया है। राज्य में चार सितंबर तक स्कूल बंद रहेंगे। इससे पहले सरकार ने स्कूलों को 28 अगस्त तक बंद रखने के आदेश जारी किए थे।
इसके अलावा मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में पीटरहाफ में आयोजित बैठक में शिक्षा विभाग में शिक्षकों की बंपर भर्ती करने का बड़ा फैसला भी लिया है। कैबिनेट के फैसले के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के लगभग 2640 ओैर उच्च शिक्षा विभाग में 1326 पद भरे जाएंगे।
कैबिनेट ने शिक्षा विभाग में चार हजार पदों को भरने का अहम फैसला लिया है। इन पदों को प्रारंभिक व उच्च शिक्षा विभाग में भरा जाएगा।

Comments are closed.