काबुल एयरपोर्ट पर ब्लास्ट में 13 यूएस सैनिकों की मौत पर बौखलाए जो बाइडन, बोले- खोजकर मारेंगे

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27अगस्त। अफगानिस्‍तान की राजधानी के काबुल एयरपोर्ट के बाहर कल गुरुवार को हुए दो आत्‍मघाती हमलों में 60 नागरिकों के अलावा 13 अमेरिकी सैनिकों की भी मौत हो गई है। इस आतंकवादी हमले के बाद अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडन बौखलाए हुए है। उन्ंहोंने जिम्‍मेदार आतंकवादियों को चेतावनी देते हुए कहा- हम तुम्‍हें खोज कर मारें। तुम्‍हें इसकी कीमत चुकानी होगी। एस राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने काबुल के हमलावरों को कहा- हम आपको माफ नहीं करेंगे, हम भूलेंगे नहीं। हम खोजकर तुम्‍हारा शिकार करेंगे और तुम्‍हें कीमत चुकानी होगी।

हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, “काबुल हवाईअड्डे पर हुए हमलों में तालिबान और इस्लामिक स्टेट के बीच मिलीभगत का अब तक कोई सबूत नहीं है।

बता दें कि अफगानिस्‍तान में कल गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुए दो धमाकों में मृतकों आंकड़ा 73 से अधिक हो चुका है, जिसमें 13 अमेरिकी सैनिक और ज्‍यादा अफगान लोग शामिल हैं. वहीं इस आत्‍मघाती हमले में 140 से अधिक लोग घायल हैं। इन घायलों में अमेरिकी सेना के कम से 18 जवान भी शामिल हैं। यह जानकारी गुरुवार को देर रात पेंटागन और अफगानिस्‍तान के अधिकारियों ने दी है।

व्हाइट हाउस से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ”हम अफगानिस्तान से अमेरिकी नागरिकों को बचाएंगे. हम अपने अफगान सहयोगियों को बाहर निकालेंगे और हमारा मिशन जारी रहेगा. व्हाइट हाउस के हवाले से एएफपी न्‍यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, 14 अगस्त से अब तक अफगानिस्तान से 100,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, “काबुल हवाईअड्डे पर हुए हमलों में तालिबान और इस्लामिक स्टेट के बीच मिलीभगत का अब तक कोई सबूत नहीं है।

 

 

Comments are closed.