पंजाब के कांग्रेस पार्टी में रार अभी भी जारी, चुनाव में अमरिंदर की कप्तानी वाले बयान पर खोला मोर्चा

समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़, 30 अगस्त। पंजाब के कांग्रेस पार्टी के भीतर नेतृत्व को लेकर अभी रार जारी है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू एक दूसरे को खुले आम चुनौति दे रहे है। पार्टी आलाकमान ने भी हाल ही में कैप्टन को अनदेखा कर सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया था। इस दौरान कहा गया था कि पार्टी का नेतृत्व सिद्धू करेंगे और सरकार का नेतृत्व अमरिंदर सिंह। हालांकि पार्टी के नेता इस फैसले से खुश नजर नही आ रहे है।
सिद्धू खेमे के विधायक परगट सिंह का कहना है कि यह फैसला किया गया कि पंजाब में अगला चुनाव सोनिया और राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। उन्होंने पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत से पूछा कि बताएं कि ये कब तय हुआ कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा।

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच सियासी खींचतान जारी है। हर दिन की बयानबाजी से पंजाब की सियासी लड़ाई जनता के सामने आ रही है। हाल ही में पंजाब की उलझन को सुलझाने की कोशिशों में जुटे राज्य के कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी।

लेकिन अभी भी पार्टी के बीच आंतरिक लड़ाई समाप्त नही हुई है जिससे आलाकमान की टेंशन बढी हुई है। अब देखना तो बस यह रह गया है कि विधानसभा चुनाव से पहले यह तकरार खत्म होगी या चुनाव तक कांग्रेस की आपसी लड़ाई जारी रहेगी।

Comments are closed.