एक बार कोरोना के दैनिक मामलों में आई कमी, एक दिन में 30,941 लोग हुए संक्रमित तो 350 लोगों की हुई मौत

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31 अगस्त। देश में कोरोना मामलों के दैनिक मामलों में उतार चढ़ाव के बीच एक बार मामुली कमी देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 30,941 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसी दौरान 36,275 से अधिक लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है। वहीं इस दौरान 350 लोगों की मौत दर्ज की गई है। अबतक 3,19,59,680 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 3,70,640 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना के मामलों कभी कमी तो कभी आंकड़े अधिक आ रहे हैं। हालांकि इस बीच कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी व मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. वहीं केरल में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. बीते कल भी कोरोना के सर्वाधिक मामले केरल से आए थे और आज भी केरल में संक्रमण के मामले काफी अधिक आए हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से फैल रहा है. इस बीच राज्य में नाईट कर्फ्यू लगाए जाने पर विचार किया जाने लगा है. साथ ही उत्तराखंड में 7 सितंबर तक के लिए कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है।

Comments are closed.