प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागौर सड़क दुर्घटना के पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि को दी स्वीकृति

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31 अगस्त। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के नागौर में सड़क दुर्घटना के पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि को स्वीकृति दे दी है।
नरेन्द्र मोदी ने दुख जताते हुए कहा कि राजस्थान के नागौर में हुआ भीषण सड़क हादसा बेहद दर्दनाक है। मैं इस दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
पीएम मे एक अन्य ट्वीट में कहा कि “प्रधानमंत्री ने राजस्थान के नागौर में दुर्घटना में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से प्रत्येक को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को मंजूरी दी है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।”

गौरतलब है कि राजस्थान के नागौर में एक भीषण सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है और सात लोग घायल हैं। बालाजी पुलिस स्टेशन के एसएचओ के अनुसार मंगलवार सुबह नागौर में एक तेज रफ्तार क्रूजर और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नोखा, बीकानेर के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।सभी मृतक मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के घटिया पुलिस स्टेशन के गांव सज्जन खेड़ा व दौलतपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मरने वालों में आठ महिलाएं और तीन पुरुष हैं।

बताया जा रहा है कि 12 सीटर क्रूजर में 18 लोग सवार थे। ये सभी लोग रामदेवरा में दर्शन करने के बाद देशनोक करणी माता के दर्शन कर मध्यप्रदेश जा रहे थे। इस बीच नागौर से नोखा की तरफ जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई। तीन लोगों ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया। कई लोगों के शव जीप में ही फंसे रहे।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी नागौर में सड़क दुर्घटना में मारे गए उज्जैन के 11 व्यक्तियों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।

Comments are closed.