हल्द्वानी जेल में कैदी की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट से एसएसपी प्रीति प्रदर्शनी को मिली राहत

समग्र समाचार सेवा
नैनीताल, 7 सितंबर। सुप्रीम कोर्ट से एसएसपी प्रीति प्रदर्शनी को बड़ी राहत मिली है। हल्द्वानी जेल में कैदी की मौत के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने एसएसपी नैनीताल को हटाने के निर्देश के पर आज सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है।
आपको बताते चलें कि मार्च के महीने में हल्द्वानी जेल के अंदर काशीपुर के रहने वाले एक कैदी की मौत हो गई थी, जिसमें कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद चार बंदी रक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, वही नैनीताल हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सीबीआई जांच के निर्देश और एसएसपी नैनीताल को हटाने के निर्देश भी दिए गए थे।
इस मामले को लेकर राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट गई, जहां पर सुप्रीम कोर्ट ने इस पूरे मामले में एसएसपी नैनीताल उनके अधीनस्थ अधिकारियों को बड़ी राहत देते हुए, मामले में स्टे दिया गया है।

Comments are closed.